धरती के गर्भ में
मिला महासागर
अब तक हमें पता था कि महासागर धरती के ऊपर ही हैं.
धरती के अंदर लोहा और खनिजों का भंडार छिपा है
मगर साइंटिस्ट को धरती के अंदर भी महासागर मिला है
लाखों साल पहले यह धरती की इनर कोर में समा गया था
इनर कोर में छिपे इस समुद्र में अरबों टन खनिज भरे हुए हैं.
गर्भ में छिपा ये महासागर धरती को गर्म होने से बचाता है.
अलबामा यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट को एक पहाड़ भी मिला है.