नहीं शांत हो रहा सूर्य का क्रोध! लगातार कर रहा विस्फोट
इन दिनों सूर्य में तेज हलचल देखी जा रही है.
इसके सक्रिय सनस्पॉट लगातार पृथ्वी की तरफ विस्फोट कर रहे हैं.
बीते 9 दिसंबर को एक ऐसा ही सक्रिय सनस्पॉट AR3511 पर विस्फोट देखा गया है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस विस्फोट से M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर बाहर आया था.
अब वैज्ञानिक चिंता जता रहे हैं कि कहीं ये विस्फोट X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर न उत्पन्न करने लगे.
बता दें कि सोलर फ्लेयर को B, C, M और X श्रेणी में बांटा गया है.
इसमें सबसे कम B और सबसे अधिक खतरनाक X श्रेणी के सोलर फ्लेयर हैं.
वैज्ञानिकों की मानें तो ये X श्रेणी के सोलर फ्लेयर पृथ्वी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
हालांकि, X श्रेणी के सोलर फ्लेयर की उम्मीद वैज्ञानिकों को 10 फीसदी है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें