कर्ज मुक्त हुई माइक्रो कैप कंपनी, अब रॉकेट बनेगा शेयर

Moneycontrol News June 20, 2024

By Roopali Sharma

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सनशाइन कैपिटल लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

सनशाइन कैपिटल लिमिटेड के शेयर

इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. फाइनेंसिंग बिजनेस और इनवेस्टमेंट सेक्टर की यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई है

कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई

19 जून को कंपनी के शेयरों 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 3.08 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

शेयरों 4% से अधिक की गिरावट

इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 320.83 करोड़ रुपये हो गया  है

कंपनी का मार्केट कैप

कंपनी रिटेल लोन और टेक इनवेस्टमेंट में विस्तार कर रही है. सनशाइन कैपिटल लिमिटेड पूरी तरह से कर्ज-मुक्त हो गई है. इसने कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत किया है 

लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर फोकस

सनशाइन कैपिटल के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं. इसका मौजूदा शेयर प्राइस ₹3.08 है

शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश 

कई एनालिस्ट्स ने स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है और शॉर्ट टर्म के लिए ₹5.75 का टारगेट प्राइस रखा है

टारगेट प्राइस रखा

सनशाइन कैपिटल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 4.13 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 44 पैसे है

 52 वीक हाई लेवल 

1989 में इनकॉर्पोरेट हुई सनशाइन कैपिटल फाइनेंसिंग बिजनेस में काम करती है और कई इनवेस्टमेंट एक्टिविटी में है

फाइनेंसिंग बिजनेस में काम

पिछले 6 महीने में सनशाइन कैपिटल के शेयरों ने 128 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 211 फीसदी का मुनाफा हुआ है

तगड़ा रिटर्न दिया