शारीर के लिए 'अमृत' है ये औषिधि

गजब का यह सुनसुनिया पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है. 

इसकी पत्तियों का बड़ा ही स्वादिष्ट साग बनता है. 

चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने इस पर जानकारी दी है.  

यह पौधा कई गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करता है.  

आयुर्वेद में इसको स्वास्तिक, सुनिष्णक और श्रीवारक से जानते हैं.  

इसके चूर्ण को मठ्ठे के साथ पिया जाए तो मूत्रकच्छ से राहत मिलती है. 

इस औषधि के पत्तियों को पीसकर घाव पर लगाने से घाव भर जाते हैं.  

पत्तियों के काढ़े का सेवन सर्दी, खांसी, जुखाम सब ठीक करता है. 

इसका साग गांजा या भांग के असर को ख़त्म कर देता है.