इस देश में तेजी से फैल रहा है ‘सुपर गोनोरिया’! WHO पहले ही दे चुका है वार्निंग
‘सुपर गोनोरिया’ के बारे में हो सकता है कि आपने पहले न सुना हो.
लेकिन मौजूदा हालात में यह गंभीर मामला हो गया है.
क्योंकि, ब्रिटेन में ये रोग तेजी से फैल रहा है.
बड़ी बात ये है कि इस बीमारी का इलाज कठिन होता जा रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही इस रोग के बारे में चेतावनी दे चुका है.
ये रोग यौन संबंधों से फैलने वाला एक संक्रमण है, जिसे 'क्लैप' भी कहा जाता है.
ये रोग पुरुष और महिलाओं दोनों को अपनी चपेट में ले रहा है.
गोनोरिया आमतौर पर लिंग से स्राव और योनि द्रव में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से फैलता है.
CDC की रिपोर्ट की मानें तो 2014 से गोनोरिया के केस 63 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें