क्या बदल देती है किस्मत

फांसी की रस्सी

Rohit Jha/Lifestyle

फांसी की रस्सी क्या किस्मत बदल देती है? आखिर इतनी दिवानगी क्यों?

आमतौर पर हमारे देश भारत में फंदे को जला दिया जाता है

लेकिन इस फंदे को लेकर दुनियाभर में कई तरह के अंधविश्वास प्रचलित रहे हैं

दुनियाभर में 10वीं सदी से ही फांसी की प्रथा शुरू हुई है

ब्रिटेन में जब फांसी दी जाती थी तो इस रस्सी को जल्लाद को दे दिया जाता था

लेकिन इसके बाद यह अंधविश्वास लोगों में फैल गया

अगर इस रस्सी के टुकड़े को घर पर रखें...

...या फिर इसके एक टुकड़े का लॉकेट पहनें तो इससे किस्मत पलट सकती है

बंगाल में कुछ साल पहले ये अंधविश्वास फैल गया

फांसी की रस्सी का लॉकेट पहनने से किस्मत पलट जाती है 

अगर आपके पास नौकरी नहीं है तो रोजगार मिल जाता है

अगर कर्ज में दबे हैं तो इससे छुटकारा मिल जाएगा

एक्सपर्ट्स इसे अंधविश्वास बताते हैं. इसीलिए इससे बचने की सलाह देते हैं.

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें