सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ीं 8 दिलचस्प बातें

सुशांत के निधन को 4 साल गुजर गए हैं, मगर फैंस के दिलों में वे आज भी जिंदा हैं.

सुशांत भौतिकी के नेशनल ओलंपियाड विनर थे.

सुशांत ने कई इंजीनियरिंग परीक्षाएं पास की थीं. AIEEE में उनकी 7वीं रैंक थी.

सुशांत ने DCE की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग को अपनाया था. 

सुशांत को एस्ट्रोनॉमी में गहरी रुचि थी. उन्होंने चांद पर जमीन भी खरीदी थी.

सुशांत ने 'सेल्फमेड' नाम का मोबाइल ऐप भी डेवल्प किया था.

सुशांत ने कुछ गरीब बच्चों की शिक्षा का भी बीड़ा उठाया था.

सुशांत दोनों हाथों से लिखने में सक्षम थे.

सुशांत बचपन से अंतरिक्ष यात्रा का सपना देखते थे. सुशांत ने NASA की वर्कशॉप में हिस्सा भी लिया था.