IAS पूजा
की प्रॉपर्टी
Rohit Jha/News
ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर को केंद्र सरकार ने बर्खास्त कर दिया
पूजा खेडकर करीब
17-22 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं
जॉइनिंग से पूजा ने
बताया कि 2015 में पुणे के म्हालुंगे में 2 प्लॉट खरीदे
उन्होंने एक प्लॉट 42,25,000 और दूसरा प्लॉट 43,50,000 रुपए में खरीदा
अभी दोनों प्लॉट की
मार्केट वैल्यू 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच है
पुणे के धनेरी में 20,79,000 में 4.74 हेक्टेयर जमीन खरीदी
इसकी मौजूदा
कीमत 3 से 4 करोड़
रुपए है
44,90,000 रुपए में केंधवा में 724 स्क्वायर फीट का फ्लैट खरीदा था
इस प्लॉट की कीमत जिसकी कीमत अभी 75 लाख है. अहमदनगर में भी पूजा के नाम 3 प्रॉपर्टी हैं
2 जमीन उनकी मां
ने 2014 में गिफ्ट के तौर पर दी. इनकी कीमत
1.25 करोड़ रुपए है
सवेदी में पूजा ने 2019
में 20 लाख 25 हजार रुपए में एक जमीन खुद खरीदी
इन सभी 7 प्रॉपर्टी से
पूजा हर साल करीब
42 लाख रुपए कमा रही हैं
पूजा के रिटायर्ड
अधिकारी पिता दिलीप खेडकर के पास करीब
40 करोड़ की संपत्ति
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI