by Roopali Sharma | SEP 06, 2024
दुनियाभर की रिन्यूबल एनर्जी कंपनियों में शुमार सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने अपनी 440 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेचने का ऐलान कर दिया है
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सुजलॉन ग्रुप ने अपने कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर One Earth के विनिवेश का फैसला लिया है
सुजलॉन ने कहा कि उसने प्रॉपर्टी को OE बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड (OEBPPL) को बेच दी गई है
सुजलॉन ने भविष्य की तारीख में OEBPPLके शेयरों और सिक्योरिटीज को खरीदने के लिए एक ऑप्शन एग्रीमेंट भी किया है
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 5 सितंबर को 0.3% गिरकर ₹74.26 पर बंद हुए. अब सुजलॉन के शेयर का क्या रेस्पॉन्स रहेगा, यह देखना अहम है
साल 2024 में अब तक शेयर 92% चढ़ा है. वहीं, एक साल की अवधि में 208% का रिटर्न दे चुका है
सुजलॉन ग्रुप का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 302 करोड़ रुपये हो गया
13 अगस्त 2024 को सुजलॉन के शेयर 84.29 के 1 साल (52 वीक) के हाई लेवल पर ट्रेड किए थे. मौजूदा समय में सुजलॉन का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये है
एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई लेवल पह पहुंचने के बाद कंसोलिडेशन फेज में है