Power Sector के स्‍टॉक ने शेयर बाजार में दौड़ा दिया करंट!

Moneycontrol News August 10, 2024

By Roopali Sharma

शेयर बाजार

9 अगस्त को शेयर बाजार में भारी गैप के साथ कामकाज की शुरुआत की, लिहाजा सभी कंपनियों के मार्केट कैप में 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया

सुजलॉन एनर्जी

 वहीं, पावर स्टॉक Suzlon Energy ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. 9 अगस्त को कंपनी के शेयर 3.3% चढ़कर 52-वीक के नए हाई लेवल 75.39 रुपये पर पहुंच गया

 कंपनी का मार्केट कैपिटल

इसी के साथ सुजलॉन का मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर 1.02 लाख करोड़ हो गया है

शेयरों में लगातार रैली

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में लगातार तीन दिन से रैली देखने को मिल रही है, 9 अगस्त को 3 प्रतिशत की बृद्धि हुई, जबकि 8  अगस्त को 4.8% की बढ़ोतरी हुई थी

दमदार दिया रिटर्न 

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने पिछले तीन महीनों में अपने 90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में इसके शेयर 280% की बढ़े हैं

शेयर का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली  ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग को बरकरार रखा है और इस Challengi 73.4 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है

रेटिंग

JM फाइनेंशियल ने भी सुजलॉन के शेयर अपनी 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी Renom के जरिए 32GW के ऐसे OMS मार्केट पर कब्जा कर सकती है 

टॉप रिन्यूएबल एनर्जी

सुजलॉन ग्रुप दुनिया में टॉप रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है. इसकी 17 देशों में 20.8 गीगावाट विंड एनर्जी क्षमता स्थापित है