Suzlon Energy के शेयर 8 साल के हाई पर

Suzlon Energy के शेयर 8 साल के हाई पर

Suzlon Energy के शेयरों में निवेशकों को लंबे समय तक तेजी का इंतजार करना पड़ा है

लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो चुका है और इस साल अब तक Suzlon Energy ने बंपर रिटर्न दिया है

पिछले 12 महीनों में Suzlon Energy के शेयर करीब 242% चढ़ चुके हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Suzlon Energy के शेयरों में अचानक तेजी क्यों आई है

दिलीप सांघवी और उनके एसोसिएट्स ने सुजलॉन एनर्जी के साथ अपना शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट खत्म करने का फैसला किया है

इसके बाद कंपनी ने साफ किया था कि यह समझौता खत्म होने से उसके बिजनेस पर कोई असर नहीं होगा

दिलीप सांघवी ने भी ये कहा था कि समझौता खत्म होने के बाद भी Suzlon Energy में उनकी कंपनियों का निवेश बना रहेगा

इस खबर से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और Suzlon Energy के शेयर लगातार फोकस में बने हुए हैं

दिलीप सांघवी और उनके एसोसिएट्स ने सुजलॉन एनर्जी में पहली बार 2015 में शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट किया था

तब दिलीप सांघवी और उनके एसोसिएट्स ने Suzlon Energy में 1800 करोड़ रुपये लगाए थे

इसके बाद फिर फरवरी 2022 में दिलीप सांघवी और उनके एसोसिएट्स ने इस एग्रीमेंट को रिवाइज किया था