दोबारा क्यों आई इस शेयर में उछाल

दोबारा क्यों आई इस शेयर में उछाल

विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में आज खरीदारी का दमदार रुझान दिख रहा है

इसे 50.4 मेगावॉट के विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए एक ऑर्डर मिला है जिसने निवेशकों का रुझान पॉजिटिव किया है

इसके चलते सुजलॉन एनर्जी के शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर उड़ चले ओर BSE पर 4.54 फीसदी की तेजी के साथ इंट्रा-डे में 32.90 रुपये पर पहुंच गया

यह 2.92 फीसदी की मजबूती के साथ 32.39 रुपये के भाव पर है

सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 50.4 मेगावॉट के लिए 3 मेगावॉट सीरीज की टर्बाईन का ऑर्डर मिला है

इसके तहत सुजलॉन 3.15 मेगावॉट की क्षमता वाली 16 विंड टर्बाइन सप्लाई करेगी

यह प्रोजेक्ट गुजरात के द्वारका जिले में है और 2025 तक पूरा करना है. साथ ही साथ यह इसके मेंटेनेंस का काम भी संभालेगी

जूनिपर ग्रीन एनर्जी ने दूसरी बार सुजलॉन के 3 मेगावॉट सीरीज के लिए ऐसा ऑर्डर दिया है और वह भी काफी कम समय के अंतर में

सुजलॉन एनर्जी के शेयर शॉर्ट टर्म में मल्टीबैगर साबित हुए हैं

इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एडीशनल सर्विलांस मेजर के लॉन्ग टर्म फ्रेमवर्क के चौथे स्टेज में है