Power Sector के स्टॉक ने बाजार में दौड़ा दिया करंट, खुलते ही 9% भागा शेयर
Moneycontrol News April 02, 2024
शेयर बाजार में कई छोटे सेक्टर कंपनियों के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है
इसी तरह के एक
Energy Sector Stock
ने निवेशकों को कम समय में मालामाल किया है
अब एक बार फिर इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. एनर्जी सेक्टर के शेयर सुजलॉन एनर्जी ने एक साल में 411% का रिटर्न दिया है
1 अप्रैल को Suzlon Energy Stock 5% की तेजी के साथ 40.40 रुपये पर पहुंच गया है
इसके 52 वीक का हाई लेवल 50.60 रुपये, जबकि 52 वीक का लो लेवल 6.95 रुपये है
अभी ये स्टॉक 40 रुपये पर आ चुका है. ऐसे में सितंबर 2013 से लेकर अभी तक निवेशकों को 500% से ज्यादा का रिटर्न मिला है
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तेजी को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि इसके शेयर फिर से ₹50 का स्तर छू सकते हैं
ब्रोकरेज के मुताबिक, भारत में विंड एनर्जी मार्केट में सुजलॉन की 32% हिस्सेदारी है
इसका मुनाफा वित्तीय वर्ष 2024-2026 के बीच मुनाफा 64% की सालाना दर से बढ़ सकता है