Dividend के बाद Suzlon Energy के स्टॉक में लगा अपर सर्किट!

Moneycontrol News August 17,  2024

By Roopali Sharma

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर को कभी रद्दी घोषित कर दिया गया था। लेकिन आज की तारीख में स्थिति काफी बदल चुकी है

सुजलॉन एनर्जी के शेयर

शेयर लगातार मजबूत हो रहा है और निवेशकों का फायदा करा रहा है.  2024 में अब तक यह निवेशकों को करीब 108 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है

शानदार रिटर्न 

वहीं पिछले एक साल में शेयर की कीमत 294.7 प्रतिशत चढ़ी है. अगर पिछले 4 वर्षों पर गौर करें तो शेयर की कीमत में करीब 2026 प्रतिशत का उछाल आया है

शेयर में उछाल

 इस कंपनी के शेयर 16 अगस्त को BSE पर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 79.93 रुपये पर क्लोज हुआ

क्लोजिंग 

कंपनी का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 5 कारोबारी दिनों में शेयर करीब 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है

कंपनी का मार्केट कैप

सुजलॉन एनर्जी को कवर करने वाले 5 में से 3 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है. वहीं बाकी 2 ने इसे होल्ड रेटिंग दी है

रेटिंग 

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने शेयर के लिए 'होल्ड' रेटिंग के साथ 64 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया 

टारगेट 

इस कंपनी के शेयर को  ICICI Securities ने 'एड' कॉल के साथ 70 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है

टारगेट प्राइस तय