सुजलॉन के शेयरों में क्यों आई जबरदस्त तेजी?

Moneycontrol News August 03, 2024

By Roopali Sharma

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में लगातार 9 दिन से लगातार तेजी देखी जा रही है.  पिछले 9 कारोबारी सेशन के दौरान स्टॉक में 31% की बढ़ोतरी हुई है

सुजलॉन एनर्जी के शेयर

   कंपनी के शेयर 2.3% चढ़कर 71 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए.  यह इसका 52 वीक हाई पर पहुंच गया

इंट्रा डे हाई पर

शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं.  सुजलॉन एनर्जी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 200% का बढ़ गया और 300 करोड़ रुपये हो गया है

शेयरों में इस तेजी की वजह 

इस कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 200 फीसदी बढ़कर 302 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान करीब 50 फीसदी बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये रहा

कंपनी का रेवेन्यू

पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में करीब 31 फीसदी की तेजी आ चुकी है. वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक यह 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है

तगड़ा रिटर्न दे चुका

मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन के शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 58.5 रुपये प्रति शेयर रखा है, जिसे शेयर पहले ही पार कर चुका है

टारगेट प्राइस तय 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को 64 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'होल्ड' रेटिंग दी है 

होल्ड रेटिंग

जेएम फाइनेंशियल ने भी सुजलॉन में अपनी 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को 54 रुपये से बढ़ाकर 71 रुपये कर दिया है

Buy रेटिंग रखी बनाए