Suzlon Energy में लगा अपर सर्किट!

by Roopali Sharma | SEP 11, 2024

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. सुजलॉन एनर्जी के शेयर 9 सितंबर को 3 पर्सेट की तेजी के साथ 77.18 रुपये पर जा पहुंचे हैं

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह देश में सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर है

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इस प्रोजेक्ट को गुजरात में 3 साइट्स पर किया जाना है.  सुजलॉन एनर्जी की टोटल ऑर्डर बुक अब 5 GW के करीब पहुंच गई है

विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2020 को 3.03 रुपये पर थे.  Suzlon Energy के शेयर 9 सितंबर 2024 को 77.18 रुपये पर जा पहुंचे हैं

 पिछले 2 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 750 पर्सेट से अधिक का उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 220 पर्सेट के करीब तेजी आई है

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 84.40 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.71 रुपये  है

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि विंड टरबाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी  की वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 में अच्छी कमाई होगी

सुजलॉन को कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में इसे 3 ने BUY और दो ने HOLD  रेटिंग दी है.  सबसे अधिक टारगेट प्राइस 80 रुपये का है