Suzlon Energy के शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी!

Moneycontrol News March 27, 2024

 Suzlon Energy के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं

कंपनी के शेयर ₹50 प्रति शेयर के अपने हालिया ऊंचाई पर वापस जा सकते हैं

 कंपनी के शेयरों में 27 मार्च को 4% से अधिक की रैली आई है. इस समय यह स्टॉक  3850 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है

इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 51,917 करोड़ रुपये हो गया है. ब्रोकरेज फर्म ने 49 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है

ब्रोकरेज के अनुसार भारत के विंड टर्बाइन मार्केट में Suzlon Energy की 32% बाजार हिस्सेदारी है 

 Suzlon Energy के लिए वित्तीय वर्ष 2024-2026 में 64% नेट प्रॉफिट कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट का अनुमान लगा रही है

कंपनी की मजबूत Financial Position को देखते हुए आउटलुक के साथ सुजलॉन की रेटिंग को 'A' में अपग्रेड कर दिया है

सुजलॉन एनर्जी का 52-वीक हाई 50.72 रुपये है. वहीं, इसका 52-वीक लो 6.96 रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप 51,917.09 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 14% की गिरावट आई है

पिछले 6 महीने में इसने 50% का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक की अवधि में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है