Suzlon Energy के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी
By Roopali Sharma
Moneycontrol News May 28, 2024
Stock Market में निवेश को जोखिम भरा भले ही कहा जाता है, लेकिन कई ऐसे स्टॉक्स भी मौजूद हैं, जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर Stock साबित हुए हैं
इनमें से कुछ ने लॉन्ग टर्म ने, जबकि कुछ ने बेहद ही कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है
ऐसा ही एक शेयर है एनर्जी सेक्टर की कंपनी Suzlon Energy का, जिसने एक साल में निवेशकों के पैसे को चार गुना कर दिया है
ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग दोहराई है, जो मल्टीबैगर स्टॉक में 30 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना का सुझाव देती है
27 मई को ये शेयर गिरावट के साथ 45.15 रुपये पर क्लोज हुआ. बीते एक साल में इस शेयर की कीमत में 34.80 रुपये का उछाल आया है
सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने जहां एक साल में 336% का Multibagger Return दिया है
कई ब्रोकरेज फर्मों इस शेयर पर भरोसा जताया है और मार्च की तिमाही में उसकी Buy Rating को बरकरार रखा है
ब्रोकरेज
ICICI
Securities ने इसका टारगेट प्राइस पहले से बढ़ाकर 54 रुपये कर दिया है
सुजलॉन एनर्जी (सुजलॉन) के लिए यह साल वाकई बहुत अच्छा रहा है, क्योंकि कंपनी कर्ज से मुक्त हो गई है