सुजलॉन के शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 15, 2024

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आने वाले दिनों में करीब 116 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश आ सकता है

दरअसल MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में हुए हालिया बदलाव के बाद सुजलॉन एनर्जी का इस इंडेक्स में वेटेज बढ़ गया है

अपने निवेशकों को Multibagger Return देने वाला शेयर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड डिमांड में है

 सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 15 मई को एक पॉजिटिव खबर की वजह से इस शेयर पर निवेशक टूट पड़े

ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत में 1% से ज्यादा का उछाल आया और भाव 40.60 रुपये पर पहुंच गया

 सुजलॉन एनर्जी के शेयर साल 2023 में तीन गुना से अधिक रिटर्न देने वाले इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 50.72 रुपये है

इस शेयर ने बीते फरवरी महीने में हाई  लेवल  को टच किया. वहीं, मई 2023 में शेयर की कीमत 8.19 रुपये पर थी

सुजलॉन एनर्जी को पिछले साल नवंबर में MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया था

सुजलॉन के अलावा पेटीएम और इंडसइंड बैक सहित कुल 9 भारतीय कंपनियां इस इंडेक्स में शामिल हुई थीं

इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 6.49 फीसदी की तेजी है

 वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 396.97 फीसदी का दमदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है