इस देश में गेस्ट को खिलाने का नहीं है रिवाज!

भारत में जब कोई मेहमान घर आता है तो उसे छप्पन भोग परोसे जाते हैं.

पर स्वीडन में गेस्ट को खाना खिलाना तो दूर, उनसे पूछते भी नहीं कि वो कुछ खाएंगे या नहीं.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस देश में मेहमानों को खाना खिलाने का रिवाज नहीं है.

दरअसल, ये सिर्फ स्वीडन का ही नहीं, अन्य नॉर्डिक देशों का हाल है.

नॉर्डिक देश यानी वो जो उत्तरी यूरोप और उत्तरी एटलांटिक में स्थित हैं.

इमसें स्वीडन, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे जैसे देश शामिल हैं.

नॉर्डिक रिवाज के अनुसार पुराने दौर में अमीर लोग ही जरूरतमंद या गरीबों को खाना खिलाते थे.

बस यही वजह है कि आज भी इस परंपरा का पालन किया जाता है.

कोई भी दूसरे को खाना खिलाकर ये नहीं दिखाना चाहता है कि वो उनसे छोटा या गरीब है.