यूपी के 150 साल पुरानी इस दुकान की मिठाई ने मचाई धूम
खुशियों में मिठाई खाना और मिठाइयां बांटना हमारी परंपरा है.
यहां तक कि खाने के बाद अगर मिठाई ना परोसी जाए तो आतिथ्य अधूरा माना जाता है.
फिरोजाबाद में प्यारेलाल मिष्ठान भंडार के नाम से मिठाइयों की काफी मशहूर दुकान है.
यहां पर 40 से 50 तरह की बेहतरीन क्वालिटी की मिठाइयां मिलती हैं.
यह दुकान आज से लगभग डेढ़ सौ साल पहले खोली गई थी.
आज भी इस दुकान की मिठाइयां कई शहरों तक प्रसिद्ध है.
इस दुकान पर 40 से 50 तरह की काफी फेमस मिठाइयां मिलती हैं.
जैसे बालू शाही, बर्फी,काजू बर्फी,बूंदी के लड्डू समेत कई तरह की मिठाइयां हैं.
इस दुकान पर 500 रुपए से लेकर हजार रुपए तक किलो की मिठाइयां हैं.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी