अंग-अंग को शिथिल कर देती है विटामिन बी 12 की कमी

L. Narayan

विटामिन बी 12 बेहद महत्वपूर्ण विटामिन है जिसकी थोड़ी मात्रा की हमें जरूरत है.

विटामिन बी 12 शरीर में प्रत्येक कोशिका के निर्माण और ग्रोथ में मदद करता है. 

कोशिकाओं के डीएनए के निर्माण में भी विटामिन बी 12 की महत्वपूर्ण भूमिका है. 

विटामिन बी 12 ही खून के अंदर लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है. 

शरीर में थकान और कमजोरी हो तो यह विटामिन बी 12 की कमी हो सकती है. 

विटामिन बी 12 की कमी से खून में आरबीसी कम बनता है जिससे एनीमिया होती है. 

विटामिन बी 12 की कमी से याददाश्त और आंखों की कमजोरी हो सकती है. 

विटामिन बी 12 दिमाग के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित करता है. 

विटामिन बी 12 की कमी से महिला और पुरुष में इंफर्टिली बीमारी हो सकती है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें