कहीं ये झुलसी हुई चेहरे की त्वचा High Cholesterol की निशानी तो नहीं !
इन दिनों गलत खानपान और बदलती लाइफस्टाइल की वजह से Cholesterol की समस्या आम होती जा रही है
शरीर में Bad Cholesterol बढ़ने के कारण कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है
Cholesterol लेवल बढ़ने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं, इनमें से कुछ लक्षण चेहरे पर भी दिखते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में
स्किन का रंग में बदलाव हाई Cholesterol का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में चेहरे का रंग हल्का काला होने लगता है
Skin Color Change
High Cholesterol के कारणों Cirrhosis की समस्या होती है, इससे स्किन ड्राईनेस की समस्या हो सकती है
Skin Dryness
इसके अलावा Cholesterol की मात्रा बढ़ने पर जलन और खुजली की समस्या हो सकती है
Irritation & Itching
Cholesterol बढ़ने पर चेहरे पर घमौरियों की समस्या हो सकती है. ऐसे में इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज न करें
Rashes On Face
इसके अलावा हाई Cholesterol की वजह से चेहरे के आसपास लाल रंग के छोटे-छोटे दानें भी निकलने लगते हैं
Pimples On Face
जब Cholesterol का लेवल बढ़ता है, तो इसके स्किन पर ये सभी लक्षण नजर आते हैं