सिलाई-कढ़ाई में एक्सपर्ट होती है ये चिड़िया

चिड़िया का घोंसला होता है बेहद मजबूत और सुंदर 

पत्तों को सिलकर बना लेती है सुंदर सा आशियाना

कुदरत ने इस चिड़िया को चोंच से सिलने की प्रतिभा दी है

इसे टेलरबर्ड या दर्जी चिड़िया के नाम से जाना जाता है 

बाकायदा दर्जी की तरह ये पत्तों के किनारों को मिलाकर सिलती है 

धागे के लिए वो कपास या फिर मकड़ी के जालों का इस्तेमाल करती है

चारों तरफ से पत्तों की सिलाई करने के बाद चिड़िया इसमें बैठती है 

हर तरफ से सुरक्षित इस घोंसले में वो अपने अंडे देती है और घर बनाती है

इस छोटी सी चिड़िया का काम किसी दर्जी की सिलाई जैसा टिकाऊ है