मछली की आंत से बनते हैं अजीबोगरीब पकवान, खाने में स्वादिष्ट मगर देखकर आ जाएगी उल्टी! 

ताइवान के कई व्यंजन वर्ल्ड फेमस हैं पर वो बेहद अजीबोगरीब भी होते हैं.

यहां ब्लैक फ्राइड इंटेस्टाइन डिश या मिल्क फिश इंटेस्टाइन सूप मिलता है.

ये दोनों ही डिशेज मिल्कफिश नाम की मछली की आंत से बनती हैं.

दक्षिण ताइवान में मिल्कफिश का सबसे ज्यादा पालन होता है.

फ्रिज में रखने के बाद भी आंतें जल्दी सड़ जाती हैं.

इसलिए इन्हें मछली से निकालने के बाद खाने में तुरंत डाल देते हैं.

मिल्कफिश की आंतों से बनने वाली डिशेज ऐसी ही जगह मिलती हैं जहां ये आसानी से पाई जाती हैं.

आंतों को खाने में इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए मछलिओं को कुछ दिन भूखा रखते हैं.

इससे उनके पेट से सारा खाना बाहर निकल जाता है और काटते वक्त उनका पेट साफ रहता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें