1 रात में

80 भूकंप के झटके

Rohit Jha/News

20 दिन पहले आए भूकंप से ताइवान के लोग अभी तक पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे...

एक बार फिर ताइवान की धरती भूकंप से कांप उठी है

एक ही रात में भूकंप के 80 झटके महसूस किए गए

इनमें सबसे शक्तिशाली झटका 6.3 तीव्रता का था

इस भूकंप के बाद 3 अप्रैल को क्षतिग्रस्त हुईं इमारतें एक तरफ झुक गई 

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र ग्रामीण पूर्वी काउंटी हुलिएन में था

यहां पर ही 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था

इसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी

अब तक ताइवान में भूकंप के सैकड़ों झटके आ चुके हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें