ताज महल और कुतुब मीनार में ऊंचा कौन?

ताज महल और कुतुब मीनार में ऊंचा कौन?

मोहब्बत की निशानी

ताज महल की खूबसूरती और प्रसिद्धि के बारे में कौन नहीं जानता.

दिल्ली के वर्ल्ड हेरिटेज

कुतुब मीनार को भी दुनिया में ऐसी ही प्रसिद्धि हासिल है.

इन दोनों में से कौन सी इमारत ज्यादा ऊंची है?

आपने शायद ही कभी इस तथ्य पर गौर किया होगा.

हम आपको बताते हैं कि इन दोनों में से कौन सी इमारत ज्यादा ऊंची है?

विश्व के 7 आश्चर्यों में से एक ताज महल की ऊंचाई 73 मीटर है.

कुतुब मीनार की बात करें तो यह 72.5 मीटर ऊंचा है.

अब आप जान गए कि कुतुब मीनार के मुकाबले ताज महल ज्यादा ऊंचा है.

जब आप इन जगहों पर जाएं तो इस तथ्य पर गौर करिएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें