अगर नहीं होता ये मिस्त्री, तो शायद ही बन पाता ताजमहल
- Abhijeet Chauhan
ताजमहल विश्व प्रसिद्धता के लिए जाना जाता है.
ताजमहल यूपी का एक मशहूर मकबरा है.
यह मकबरा मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी मुमताज की याद में बनाया था.
आज हम आपको बताएंगे, कौन था वह मिस्त्री जिसने ताजमहल बनाया था.
अब तक कई नामों की चर्चा अलग-अलग दस्तावेजों के जरिए होती रही है.
यूनेस्को की रिसर्च के बाद इसके मुख्य मिस्त्री का नाम सामने आया है.
यूनेस्को के मुताबिक, उस्ताद अहमद लाहौरी ताजमहल के मुख्य मिस्त्री थे.
वह लाहौर में पैदा हुए. उनका परिवार फिर वहां से आगरा आ गया था.
उस्ताद अहमद लाहौरी अपने जमाने के जाने माने मिस्त्री (वास्तुकार) थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें