ताजमहल के बंद 22 कमरों का यह राज जानकार, रह जाएंगे भौचक्का
उत्तर प्रदेश के आगरा में बना ताजमहल बेहद ही खूबसूरत है.
ताजमहल के बंद 22 कमरों का यह राज जानकार, रह जाएंगे भौचक्का
इस मकबरे को शहंशाह ने अपनी मुमताज की याद में बनवाया था.
ताजमहल को देखने देश-विदेश से लाखों लोग पहुंचते हैं.
क्या आपको ताजमहल के बंद 22 कमरों के राज के बारे में पता है?
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के बंद ये 22 कमरे तहखाने का हिस्सा है.
महल के कई कमरे यमुना नदी की तरफ वाली छत पर कतार में है.
इन सभी कमरों का इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में किया जाता था.
1560 के आसपास दिल्ली में बने हुमायूं के मकबरे की तर्ज पर ताजमहल बनवाया गया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें