इस कुंड में स्नान करने से मिल जाता है बुरी आत्मा से छुटकारा

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में की महिमा अपार है. 

यहां महाकाल मंदिर के पास ही कालियादेह महल नाम से प्रसिद्ध बावन कुंड है. 

अब इसे आस्था कहें या अंधविश्वास, लेकिन विज्ञान के इस युग में भी उज्जैन में भूतों का मेला लगता है.

श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर यहां के 52 कुंड में स्नान करने से प्रेत बाधाएं दूर हो जाती हैं. 

यही वजह है कि इस दिन यहां हजारों भक्तों की भीड़ जुटती है.

इस कुंड में स्नान करने से रुके हुए कार्य भी शुरू हो जाते हैं और बिना विघ्न के संपन्न होते हैं. 

इस कुंड से संबंधित मान्यता है कि जिस पर भी बुरी आत्मा का साया दूर हो जाती है.

श्रद्धालुओं का मानना है एक डुबकी से ही बुरी आत्मा से छुटकारा मिल जाता है.

इसी मान्यता के चलते आज श्राद पक्ष की अमावस्या पर भी हज़ारों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं.