टमाटर के भाव ने पकड़ी रफ्तार, जानें दाम
किसी भी सब्जी या सलाद का जायका बढ़ाने वाला टमाटर अब रसोई से गायब होने लगा है.
इसका कारण टमाटर का लगातार बढ़ता भाव है.
राजस्थान के अलवर में टमाटर का दाम 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
टमाटर के दाम में अचानक आई तेजी का कारण स्थानीय स्तर पर टमाटर की फसल का नहीं होना है.
15 दिन पहले तक टमाटर का थोक भाव 25 से 30 रुपये किलो था, जो अब बढ़ कर 150 से 200 रुपए किलो तक पहुंच गया है.
अलवर में इस समय हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर आ रहे हैं.
कीमत बढ़ने से टमाटर की खरीदारी में भी गिरावट आई है.
भाव बढ़ने के साथ-साथ कई बार टमाटर खराब भी निकलते हैं जिसके कारण सब्जी विक्रेताओं को नुकसान हो रहा है.
इन दिनों सब्जियों के बढ़ते हुए दाम से आम आदमी के घर का बजट गड़बड़ा रहा है.
क्लिक
नौकरी छोड़ बेच रहे चिकन-चावल, कमाई हैरान कर देगी
नौकरी छोड़ बेच रहे चिकन-चावल, कमाई हैरान कर देगी