चंपारण की इस नॉनवेज डिश ने बनाया लोगों को दीवाना....  

बिहार का पश्चिम चम्पारण हांडी मटन देशभर में फेमस है. 

चंपारण में ही मिलने वाली एक नॉन वेज डिश हैं.   

जिसके बारे में आपने शायद ही अब तक सुना होगा.  

सुप्रिया रोड स्थित होटल मोती महल है.  

जहां नॉन की एक बेहद ही खास डिश बनाई जाती है.   

जो तंदूरी चिकन और टंगड़ी स्टफ्ड कबाब के नाम से प्रसिद्ध है.  

नॉनवेज की ये खास रेसिपी पूरे चम्पारण में उनके यहां ही बनाई जाती है. 

ये डिश खाने के लिए 250 से 300 रुपये खर्च करने होंगे.  

यहां बिरयानी, अफगानी चिकन सहित दर्जनों नॉन वेज डिश का जायका मिलेगा.