बाजार में गदर मचा रहा TARC Limited शेयर! एक साल में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा

Moneycontrol News July 04, 2024

By Roopali Sharma

एआरसी लिमिटेड का शेयर (Tarc Ltd Share) प्राइस 3 जुलाई को इंट्राडे ट्रेडों के दौरान 8% बढ़कर अब तक के हाई पर पहुंच गया

एआरसी लिमिटेड का शेयर

 TARC के शेयर 3 जुलाई को 209.25 पर खुले, और  फिर 8% से अधिक बढ़कर 52- वीक के हाई लेवल 225 रूपये पर पहुंच गए 

52 वीक के हाई लेवल

पिछले एक साल के दौरान TARC शेयर की कीमत में 243% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है

मल्टीबैगर रिटर्न मिला

एंबिट रिसर्च ने टीएआरसी लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है. टीएआरसी स्टॉक में ₹217 के स्तर पर लगभग 50% की बढ़ोतरी देख रहा है

टीएआरसी स्टॉक में बढ़ोतरी

TARC के शेयर में लगभग 50% उछाल की उम्मीद है. एम्बिट के अनुसार TARC के शेयर की कीमत का लक्ष्य मूल्य 325 रूपये है

क्या है टारगेट प्राइस

अनंत राज कॉरपोरेशन या टीएआरसी लिमिटेड की स्थापना एक निर्माण और ठेकेदारी व्यवसाय के रूप में की गई थी. और तब से यह बड़े भूमि बैंकों के साथ अच्छी तरह से विकसित हो गया है 

कंपनी का कारोबार

 दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बड़ी रियल एस्टेट विकास फर्म में बदल गया है. 500 एकड़ से अधिक के बड़े भूमि बैंक के साथ TARC लिमिटेड एक बड़ा लग्जरी हाउसिंग डेवलपर बनने पर फोकस है

लग्जरी हाउसिंग डेवलपर बनने पर फोकस

वहीं पिछले पांच साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 630% से ज्यादा का रिटर्न है. पांच साल पहले शेयर की कीमत 20-22 रुपये के करीब थी

630% से ज्यादा का रिटर्न