55 रुपए में उठाएं 2 पीस लिट्टी और 3 पीस चिकन का स्वाद 

बोकारो के सेक्टर 9 में ओम फ्राइड चिकन सेंटर है. 

जो लाजवाब मुर्गा-लिट्टी के लिए फेमस है. 

दूर-दूर तक इसके स्वाद की चर्चा है. 

दुकानदार ने बताया कि वे 3 सालों से मुर्गा लिट्टी बेच रहे हैं. 

यहां बेहद सस्ते दामों में लोगों को मुर्गा-लिट्टी परोसा जाता है.

55 रुपये में यहां दो पीस लिट्टी और 3 पीस चिकन दिया जाता है. 

वहीं अलग से चिकन भी दिया जाता है. 

इस दुकान पर ₹40 में 100 ग्राम पोट कलेजी भी उपलब्ध है.

दुकान सुबह 10 बजे से रात के 10:30 बजे तक खुली रहती है.