टाटा के इस शेयर में तूफानी तेजी,दिया दमदार Returns
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 14, 2024
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल Tata Group की शेयर बाजार में लिस्टेड तमाम कंपनियां अपने निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है
टाटा ग्रुप
हाल ही में टाटा मोटर्स के शेयर में रैली देखने को मिली और बीते दिनों कंपनी की ओर से उसके कर्ज मुक्त होने का ऐलान भी किया गया
टाटा मोटर्स के शेयर में रैली देखने को मिली
Tata Motors ही नहीं, बल्कि ग्रुप की एक और कंपनी टाटा कम्युनिकेशन का स्टॉक भी मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है और इसने महज 4 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है
मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ
13 जून को Stock Market में कारोबार के दौरान Tata Communications Share मामूली गिरावट के साथ 1884.55 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ
मामूली गिरावट के साथ क्लोज हुआ
टाटा की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 53080 करोड़ रुपये है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 2084 रुपये है
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन
कारोबार के दौरान टाटा के शेयर ने 1926 रुपये का हाई लेवल छुआ था. साथ ही, इस शेयर में पैसे लगाने वालों को कम समय में ही मोटा रिटर्न हासिल हुआ है
कम समय में ही मोटा रिटर्न
टाटा कम्युनिकेशन के शेयर ने इन चार सालों में 700% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
मल्टीबैगर रिटर्न दिया
बीते साल 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 235.10 रुपये थी और इसमें अब तक 1578.34 रुपये का उछाल आ चुका है
शेयर में उछाल
वहीं तमाम ब्रोकरेज हाउस इसके शेयर के फिर से 2000 रुपये के पार निकलने की उम्मीद जता रहे हैं