Tata Motors का बड़ा कदम! महंगे कर दिए कमर्शियल व्हीकल

Moneycontrol News March 8, 2024

टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स अप्रैल से महंगे होने वाले हैं

कंपनी ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल 2024 से अपने कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 2% तक बढ़ाएगी

वृद्धि कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और Jaguar Land Rover कंपनी के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में आएंगे

व्हीकल बिजनेस के डिमर्जर की खबर सामने आने के बाद कई ब्रोकरेज, Tata Motors के शेयर के लिए बुलिश हैं

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने शेयर के लिए 'ओवरवेट' कॉल दी है

वहीं Nomura ने 'बाय' कॉल के साथ 1,057 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है

 यह शेयर के भाव 7 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा रेटिंग एजेंसी Moody's ने टाटा मोटर्स के लिए BA3 रेटिंग दी है

7 मार्च को BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर बढ़त के साथ 1026.85 रुपये पर खुला

कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1039.35 रुपये पर सेटल हुआ