Tata Motors के शेयर पहली बार ₹1000 के पार, और कितना भागेगा! 

Moneycontrol News March 4, 2024

टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए 5 मार्च का दिन शानदार रहा है 

कंपनी के शेयर पहली बार 1000 रुपए के भाव पर पहुंचे जो इसका ऑल टाइम हाई है 

5 मार्च को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर 7% तक चढ़ गए थे लेकिन बाद में ये थोड़ा नीचे आए 

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने 4 मार्च को डीमर्जर का ऐलान किया था जिसके बाद शेयरों में यह तेजी लौटी है 

जेपी मॉर्गन ने डीमर्जर की खबर के बाद टाटा मोटर्स की रेटिंग बढ़ाकर 'Overweight' कर दिया है 

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि टाटा मोटर्स को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने से वैल्यू अनलॉक होगा 

नोमुरा ने भी टाटा मोटर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹1057 तय किया है 

हालांकि कुछ निवेशकों ने टाटा मोटर्स के शेयरों से दूर रहने की भी सलाह दी है 

इनवेस्टेक ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह देते हुए कहा है कि वैल्यूएशन पर ज्यादा असर नहीं होगा