Tata की 465 km रेंज वाली कार, देखते ही हो जाए प्यार
टाटा मोटर्स ने नए अवतार में नेक्सॉन ईवी को लॉन्च किया है.
यह कार 6 वेरिएंट्स और 7 रंगों में पेश की गई है.
नई नेक्सॉन ईवी 40.5kWh और 30kWh की बैटरी पैक से लैस है.
बैटरी के अनुसार ही यह गाड़ी 465km और 325km की रेंज ऑफर करती है.
नेक्सॉन ईवी में 6 एयरबैग हैं, मतलब फुल सेफ्टी है.
कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.
कार में क्रूज कंट्रोल और वेन्टीलेटेड सीट जैसे फीचर्स भी हैं.
ये एसयूवी 4 से 15 घंटे में फुल चार्ज होती है.
नई Nexon EV की कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें