देश में किस कंपनी के बॉस को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
टाटा संस ने FY24 की सालाना रिपोर्ट जारी कर दी है.
कंपनी का FY24 में मुनाफा 74% बढ़कर ₹49,000 करोड़ रहा.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को FY24 में ₹135 करोड़ की सैलरी मिली.
यह चंद्रशेखरन के FY23 के वेतन से 20 फीसदी ज्यादा है.
वह देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले प्रोफेशनल चीफ हैं.
वह साल 2016 में कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए थे.
टाटा संस के सीएफओ सौरभ अग्रवाल को FY24 में 30 करोड़ रुपये मिले.
वह टाटा ग्रुप में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे एग्जीक्यूटिव रहे.
अग्रवाल की कमाई FY23 के वेतन से लगभग 8% ज्यादा रही.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें