Tata Tech IPO: जानिए  किस भाव पर आ रहा है IPO

Tata Tech IPO: जानिए  किस भाव पर आ रहा है IPO

19 साल के लंबे अंतराल के बाद टाटा का कोई शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है

मार्केट में पहले से ही लिस्टेड टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाटा टेक ने प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है

पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का इश्यू होने के बावजूद ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है

IPO के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 298 रुपये यानी 59.6 फीसदी प्रीमियम की GMP पर हैं

टाटा टेक का 3,042.51 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22-24 नवंबर के बीच खुला रहेगा

इस IPO का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है

QIB का 60 फीसदी तक एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित जिसमें से एक-तिहाई घरेलू म्युचुअल फंडों के लिए आरक्षित है

 इसके तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले टाटा टेक के शेयरहोल्डर्स 6,08,50,278 शेयरों की बिक्री करेंगे

इसमें से 46,27,500 शेयर टाटा मोटर्स, 97,16,853 शेयर अल्फी टीसी होल्डिंग्स और 48,58,425 शेयर टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 बेचेगी

IPO की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को फाइनल होगा और फिर BSE-NSE पर 5 दिसंबर को एंट्री होगी

टाटा टेक के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है

वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 4.37 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 6.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

इस वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में इसे 3.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है