शानदार मुनाफा के बाद, फिर क्यों गिरा शेयर

शानदार मुनाफा के बाद, फिर क्यों गिरा शेयर

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 1 दिसंबर को तेजी का माहौल रहा

लेकिन हाल ही में IPO लाने वाली अधिकतर कंपनियों के शेयरों से यह तेजी गायब रही है

 टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया और इंडियन रिन्यूएबल डेवलपमेंट एनर्जी एजेंसी के शेयर 4 से 7% तक की गिरावट के साथ बंद हुए

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 30 नवंबर को लिस्ट हुए थे. यह शेयर अपने IPO प्राइस से करीब 140% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था

टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO ने भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में 17th सबसे अधिक लिस्टिंग गेन दिया था

वहीं शॉर्ट-टर्म में उन्होंने निवेशकों को मुनाफावसूली की राय दी

गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया ने लिस्टिंग के दिन इश्यू प्राइस के मुकाबले 75% मुनाफा दिया

शुक्रवार को यह शेयर NSE पर 7.12 फीसदी गिरकर 279.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ

इसके अलावा IRDEA के शेयरों में शुक्रवार को 3.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है