बाजार खुलते ही Voltas Shares गए फिसल!

Moneycontrol News May 11, 2024

By Roopali Sharma

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल Tata Group की एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी Voltas के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित हो चुके हैं  

कंपनी ने इनका ऐलान करते हुए बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 19% की गिरावट आई है

इसका असर Voltas Shares पर भी दिखाई दे रहा है और बाजार खुलने के साथ ही ये 7 फीसदी से ज्यादा फिसल गए हैं  

Voltas Share 8 मई को   गिरावट के साथ 1280 रुपये के लेवल पर खुला और कुछ ही मिनटों के कारोबार में इसकी गिरावट तेज हो गई  

टाटा ग्रुप की इस AC बनाने वाली कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी शेयरों में गिरावट के चलते कम हुआ है

Voltas Share का 52 वीक का हाई लेवल 1502.30 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 745 रुपये है

 इस शेयर से निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें, तो  पांच साल में इसने पॉजिटिव रिटर्न दिया है

 Tata Voltas Share ने पिछले छह महीनों के दौरान पैसा लगाने वाले निवेशकों को 58.39 फीसदी का रिटर्न दिया है

पांच साल में इस Tata Stock ने भी अपने निवेशकों के पैसे को दोगुने से ज्यादा करने का काम किया है

फाइनेंशियल ईयर 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19% गिरकर 116 करोड़ रहा है 

मुनाफे में गिरावट के बावजूद वोल्टास कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स  के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है