TCS के कर्मचारियों की सैलरी होगी डबल 

पिछले कुछ समय में IT और स्टार्टअप कंपनियों ने लगातार छंटनी की है 

लेकिन TCS ने अपनी रणनीति बदलकर कर्मचारियों को मालामाल करने का फैसला किया है 

कर्मचारियों के स्किल बढ़ाने पर  TCS अपना फोकस बढ़ा रही है 

जो कर्मचारी नए स्किल को बेहतर ढंग से सीखेंगे उनकी सैलरी डबल हो जाएगी 

दुनियाभर में कंपनी के 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं और इस स्कीम का फायदा सबको मिलेगा 

IT इंडस्ट्री कोरोना के असर से बाहर निकल गई है जिससे नौकरी छोड़ने का रेट भी बढ़ा है

TCS के HR मैनेजर ने कहा कि पिछले दो साल से हम कर्मचारियों को नौकरी छोड़ते हुए देख रहे हैं 

TCS ने इंक्रीमेंट दिया था लेकिन वह दूसरी कंपनियों से कम था 

लिहाजा कंपनी अब नए स्किल सीखने वालों की सैलरी डबल करेगी