चाय पीकर भी
घटेगा वजन
Rohit Jha/Lifestyle
वजन घटाने के
कई तरीकों में मुलेठी वाली चाय भी कारगर
मुलेठी में
औषधीय गुण के भी फायदे मिलते हैं
मुलेठी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण
मुलेठी की चाय
पीने से इम्यूनिटी
बढ़ती है
मुलेठी से
बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है
मुलेठी चाय बनाने
का तरीक मुलेठी की
जड़, पानी, शहद या नींबू पास में रखें
पहले मुलेठी की
जड़ को साफ कर छोटा टुकड़ें में कांटें
उबलते पानी में
मुलेठी डालकर 10-15 मिनट तक छोड़ें
फिर गैस बंदकर
थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें
इसके बाद शहद
और नींबू डालकर
पिएं
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI