सचिन से लेकर विराट तक... कोई नहीं तोड़ पाया इस भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड

sachintendulkar/Insta

सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कई भारतीय क्रिकेटरों ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए हैं.

Credit: AFP

लेकिन BCCI के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है.

imaagarkar/Insta

अजीत अगरकर का यह रिकॉर्ड आजतक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है.

imaagarkar/Insta

वैसे तो अगरकर की गिनती गेंदबाजों में होती है, लेकिन उनका रिकॉर्ड बैटिंग में है.

imaagarkar/Insta

वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय अजीत अगरकर ही हैं.

imaagarkar/Insta

अगरकर ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

imaagarkar/Insta

इस दौरान अगरकर ने सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.

imaagarkar/Insta

अगरकर ने  वनडे 14.59 के औसत से 1269 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

imaagarkar/Insta

अजीत अगरकर ने 191 वनडे मैचों में  288 विकेट अपने नाम किए हैं.

imaagarkar/Insta

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें