साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म

Kamta Prasad

Burst

साल 2024 की शुरुआत में एक साउथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जमकर डंका बजा. उसका नाम है 'हनुमान'. इस फिल्म ने लागत से लगभग 8 गुना ज्यादा कमाई की थी.

तेलुगु भाषा में बनी सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' इस साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें तेजा सज्जा ने सुपरहीरो का रोल निभाया था. 

इसकी कहानी प्रशांत वर्मा ने लिखी थी और डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था. तेजा सज्जा की फिल्म ढाई साल में बनकर तैयार हुई थी और फिर बॉक्स ऑफिस पर दनादन नोट छापे थे. 

तेजा सज्जा की 'हनुमान' कम लागत में बनकर तैयार हो गई थी. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे. 

रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. अमृता अय्यर, वरालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय भी फिल्म का हिस्सा थे.

सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' को आईएमडीबी पर 10 में से 7.8 रेटिंग मिली है. अगर अभी तक आपने ये मूवी नहीं देखी है, तो आप इसका लुत्फ हिंदी में जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं.