यहां पर पहुंचा माइनस 18 डिग्री सेल्सियस तक पारा, बर्फीले तूफान को लेकर चेतावनी जारी

अमेरिका में भयंकर बर्फबारी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

यहां के अधिकतर हिस्से में तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है.

न्यू मेक्सिको, कोलोराडो, ओक्लाहोमा, टेक्सान, कन्सास और नेब्रास्का सबसे प्रभावित इलाके हैं.

मौसम विभाग की मानें तो यहां पर हवाओं की गति 100 से 112 किमी/घंटा है.

साथ में बर्फबारी की वजह से विजिबिलिटी लगभग जीरो तक पहुंच गई है.

ज्यादातर जगहों पर हवाई सेवा बंद कर दी गई है.

मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए भयानक बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

सड़कों पर निकलने वाले लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग की मानें तो अभी एक दो हफ्ते तक ऐसा मौसम रहने की आशंका है.