IPO लिस्टिंग के बाद रॉकेट बन गए शेयर
Thai Casting Limited के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में पैसा लगाने वाले निवेशक पहले दिन ही मालामाल हो गए हैं
कंपनी के शेयर करीब अपने इश्यू प्राइस से करीब 141.43% के धांसू प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं
इस तरह IPO निवेशकों को पहले ही दिन करीब 141.43% का शानदार मुनाफा हुआ है
यह IPO NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ है थाई कैस्टिंग का Initial Public Offer 15 से 20 फरवरी के बीच बोली लगाने के लिए खुला था
इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने इसे लगभग 375 गुना सब्सक्राइब किया
कंपनी का IPO साइज 47.20 करोड़ रुपये था और इसने अपना प्राइस बैंड 73 से 77 रुपये तय किया था
कंपनी का इश्यू पूरी तरह से नए शेयरों का था. यानी IPO से पूरी रकम कंपनी के खाते में जाएगी
IPO डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में इसकी Listed Companies Endurance Technologies और Electro Steel कास्टिंग हैं
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Automobile Components की एक पूरी Diversified Series शामिल है