कभी सब्जी मंडी के बीचोंबीच से निकलते देखी है ट्रेन?

दुनियाभर में ट्रेनों के रूट, खुले इलाके से होकर गुजरते हैं.

पर थाइलैंड में एक रेल रूट काफी फेमस है, जो संकरे रास्तों से गुजरता है.

हैरानी के बात ये है कि ट्रेन जहां से निकलती है, वहां बहुत बड़ी सब्जी मंडी है.

इस मार्केट का नाम फोल्डिंग अंब्रेला मार्केट है.

ये ट्रेन रूट थाइलैंड के बैंकॉक में मौजूद है.

थाइलैंड के सैमुट सॉन्गख्रम प्रोविंस में माइकलॉन्ग रेलवे स्टेशन है.

स्टेशन के पास की पटरियां शहर के बीचोंबीच से होकर गुजरती हैं.

ट्रेन की पटरी के अगल-बगल सब्जी की दुकानें लगाई जाती हैं.

जैसे ही ट्रेन यहां से गुजरती है, वैसे ही दुकानादार अपनी दुकान के पर्दे फोल्ड कर के हटा लेते हैं.