किसानों को बंपर मुनाफा दिलाती है ये गाय

थारपारकर गाय रोज 15-18 लीटर दूध देती है.

इस गाय से किसानों को काफी मुनाफा होता है.

थारपारकर गाय राजस्थान और पाकिस्तान के सिंध में पाई जाती है.

ये गाय गर्मी और सर्दी दोनों को सहन कर सकती है.

इसका रंग सफेद या धूसर होता है.

इसकी पीठ पर हल्की धारियां होती हैं.

एक ब्यांत में ये गाय 1500-2200 लीटर दूध देती है.

ये गाय जल्दी बीमार नहीं पड़ती और आसान पालन होती है.

ये गाय सामान्य आहार लेती है, कीमत 20-60 हजार रुपये.